CUET 2022 Registration: CUET 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 मई है. रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac तथा nta.nic.in पर शुरू होगा. जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक है, वे सभी जरूरी जानकारियां पहले ही चेक कर लें.
- 06 अप्रैल से शुरू होने हैं आवेदन
- जुलाई में हो सकती है परीक्षा
CUET 2022 Registration: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 06 अप्रैल से शुरू होने वाली है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पहले 02 अप्रैल निर्धारित थी जिसे आगे बढ़ा दिया गया है. CUET 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 मई है. रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac तथा nta.nic.in पर शुरू होगा. जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक है, वे सभी जरूरी जानकारियां पहले ही चेक कर लें.
CUCET 2022 Registration: आवेदन कैसे करें
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर लॉगिन करें.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे 'CUET Registration 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज कर लॉगिन अकाउंट बनाएं.
स्टेप 4: सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सब्मिट कर दें.
स्टेप 5: अपने फॉर्म का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें.
CUET 2022: ये है जरूरी जानकारी
जारी नोटिस के अनुसार, CUET 2022 का आयोजन जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में होने की उम्मीद है. सीयूईटी छात्रों को किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय (CU) और अन्य में प्रवेश लेने का अवसर प्रदान करेगा. CUET 2022 का आयोजन 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जाएगा.सभी टेस्ट सेंटर्स पर प्रश्नों को केवल कक्षा 12 के स्तर पर बेंचमार्क किया जाएगा. एग्जाम कक्षा 12वीं के बोर्ड एग्जाम सिलेबस पर आधारित होगा. एग्जाम में कुल 4 सेक्शन होंगे. इसमें जनरल टेस्ट, लैंग्वेज पेपर और स्पेसिफिक सब्जेक्ट के पेपर शामिल होंगे.
0 comments:
Post a Comment